अफसरों द्धारा प्रधान व बीडीसी सदस्यों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं – जगदम्बिका पाल

November 23, 2018 2:58 PM0 commentsViews: 382
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा है कि चुने हुए जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जबाब देह होते है उनके अधिकारों को अपने निहित स्वार्थों में सीमित करना लोकतंत्र के लिये ठीक नही है। उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों का अनावश्यक उत्तपिड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा विकास कार्य बाधित न हो यह जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी की है । पात्र छुटे न अपात्र चयन न होने पाए धर्म के आधार पर कोई भी भेदभाव न हो सबका साथ सबका विकास के फार्मूले पर कार्य को गतिमान करना है।

सांसद जगदम्बिका पाल खेसरहा ब्लॉक में उपस्थित ग्राम प्रधान गण व क्षेत्र पंचायत सदस्यों  की बैठक को सम्बोधित  कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की हर परेशानीमेरी परेशानी होगी क्योंकि आप सभी निचली स्तर के  विकास कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करने की एक महत्वपूर्ण कड़ीं हैं । भाजपा सरकार में आप सभी के स्वाभिमान की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।

सांसद पाल ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिये हमने विशेष रूप से इस बार बजट आवंटन कराया है ताकि वह भी जनता में अपनी भूमिका का निर्वहन व्यवस्थित ढंग से कर सके। खेसरहा ब्लॉक में कुछ दिक्कतें हुई हैं। अभी मुझे जानकारी दी गई है। मैं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करता हूँ कि अबिलम्ब समस्या दूर  करें, अन्यथा मजबूरन कार्यवाही कराने के लिये बाध्य होऊंगा।

उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से 500 करोड़ के लगभग की रेल परियोजना नई रेल लाइन को मंजूरी दिलाने में कामयाब हुआ हूँ । आप सभी का आशीर्वाद पुनः मिला तो सिद्दार्थनगर मॉडल जिला बनेगा । कार्यक्रम के संयोजक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र पांडेय ने कहा कि सांसद जी आपपर भरोसा है यहां कतिपय कारणों से विकास कार्य बाधित है आप इसे गतिमान करें यही निवेदन है ।

कार्यक्रम में  लोकसभा प्रभारी दुर्गा राय , लोकसभा संयोजक राजेन्द्र पांडेय , भाजपा जिला महामंत्री दिलीप चतुर्वेदी, पंचायत प्रकोष्ठ के जितेंद्र भट्ट , ग्रामप्रधान आशुतोष मिश्र , जिला उपाध्यक्ष उमेश पांडेय , पूर्व मण्डल अध्यक् अमरनाथ पांडेय, पूर्व महामंत्री घनश्याम मिश्र ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में अशोक सिंह , अजय उर्फ बब्लू मिश्र , अरुण पांडेय , घनश्याम तिवारी , अवधनरायन मिश्र आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply