विधायक अमर का शिवसेना पर बड़ा हमला- बोले, उद्धव ठाकरे श्री राम को ठगने वाले मामा मारीच,
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपना दल के विधायक चौधरी अमर सिंह ने अयोध्या की धर्मसभा के दौरान शिवसेना की भूमिका पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि जो महाराष्ट्र में हिंदुओं की पिटायी करता है, वह यहां धर्मरक्षा के नाम पर किस मुंह से आता है। ऐसे लोगों को बनकाब किया जाना चाहिए।
गत दिवस मीडिया से बात करते हुए विधायक अमर सिंह चौधरी ने शिवसेना और उसे अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर जम कर हमला बोला। उन्हें बेहद कड़ी उपमाओं से नवाजा और कहा कि वह मामा मामा मारीच के इलाके के है, जिसने मृग बन कर श्रीराम जी को ठगा था। अब वे मारीच का रूप धारण कर देश की जनता को ठग रहे हैं।
शिवसेना प्रमुख ठाकरे पर ओछी राजनीति का आरोप लगाते हुए उन्होंने कह कि इनकी पार्टी के लोग मुम्बई में यूपी बिहार को लोगों को पीटते हैं। तब क्या ये लोग हिंदू नही होते। जब वोट लेने का समय आता है तो सह राम नाम के सहारे असली हिंदू बन जाते हैं। इसलिए ऐसे नसेगसें का बहिष्कार होना चाहिए और उनको बेनकाब करना ही चाहिए।