सुभाष पार्क के दिन बहुरने की ओर, सुंदरीकरण का काम शुरू

November 28, 2018 3:27 PM0 commentsViews: 454
Share news

 

अजीत सिंह

गोरखपुर। बड़हलगंज के उपेक्षित पड़े नेता जी सुभाष चन्द्र पार्क के दिन बहुरने वाले हैं। इस पार्क के सुदरीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। पहले पार्क पर लोगों का अवैध कब्जा था, लेकिन विधायक विनय शंकर तिवारी के प्रयास से कुछ माह पहले इसे खाली कराया गया था। पार्क निर्माण से उपनगरवासी काफी खुश दिख रहे हैं।

मालूम हो कि एक दबंग के कब्जे से विगत मई में नेताजी पार्क को विधायक चिल्लूपार विनय शंकर तिवारी ने मुक्त कराया था और पार्क को उद्यान विभाग को हैंड ओवर करने के लिए उच्चाधिकारियों से समपर्क में थे। इधर पार्क की दुर्दशा देख कर चैयरमैन प्रतिनिधि वीरू सोनकर ने उसके साफ सफाई का जिम्मा अपने कंधों पे लिया और कल जे सी लगवाकर उसकी सफाई कराई। उन्होंने जनता को  विश्वास दिलाया कि जल्द ही पार्क अपनी पुरानी पहचान कायम कर लेगा। उन्होंने लोगो से भी पार्क के आस पास गंदगी न करने की अपील की। सफाई के दौरान बीरू सोनकर ,नवनीत वर्मा, अशोक जयसवाल का भी योगदान रहा।

 

 

Leave a Reply