पुलिस को 31 गायब मोबाईल ढूढने में मिली सफलता, एसपी ने दिये 10 हजार इनाम

December 4, 2018 2:50 PM0 commentsViews: 407
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिले की पुलिस सर्विलांस टीम ने खोये गिरे 31 मोबाइलों को ढ़ूंढने में सफलता पाई है। इसके लिये पुलिस कप्तान डा. धर्मवीर सिेंह ने सर्विलांस टीम को दस हजार का नगद पुरस्कार दिया है। सभी बरामद मोबाइलें जिनका जिनका था उन्हें एसपी ने वापस दे दिया और सभी मोबाइल धारकों से कहा कि आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने सामान की सुरक्षा स्वंय करें। और जो लोग मोबाइल गिरा हुआ पाते हैं उन्हें भी इमानदारी से लौटा देना चाहिये। किसी का मोबाइल अपराध में लिप्त पाया गया तो उसके विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी।

जानकारी के मुताबिक विभिन्न स्थानों पर खोये/गिरे हुये मोबाईल फोन की सूचना पुलिस कार्यालय को उपलब्ध करायी जा रही थी। जिसकी बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ.  धर्मवीर सिंह द्वारा सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया था। जिस आदेश के अनुपालन में सर्विलांस टीम  द्वारा मोबाईल के IMEI नम्बर को लगातार रन कराकर, विभिन्न प्रयासों के माध्यम से खोये व गिरे हुये 31 मोबाईल बरामद किया गया।

बरामद सभी मोबाइलों को सम्बन्धित मोबाईल धारको को पुलिस लाइन में  पुलिस अधीक्षक द्वारा सौपा दिया गया। अपना खोया हुआ मोबाईल वापस पाकर मोबाईल धारक अत्यधिक खुश दिखे। जनपद पुलिस की इस सफलता पर मोबाईल धारको द्वारा जनपदीय पुलिस की भूंरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। मोबाईल धारको  द्वारा बताया गया कि हमें विश्वास नही था, कि हमारा खोया हुआ मोबाईल वापस मिल पायेगा।

एसपी द्वारा मोबाईल धारको को सचेत किया गया कि यदि मोबाईल का इस्तेमाल अपराध में होना पाया जायेगा तो उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी । अतः अपने मोबाईल फोन की सुरक्षा जिम्मेदारी से करें। इससे पहले भी जनपद  पुलिस द्वारा कुल 76 मोबाईल बरामद कर मोबाईल धारकों को सौपा जा चुका है ।

सराहनीय कार्य करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक पंकज शाही  प्रभारी सर्विलांस टीम, आरक्षी दिलीप द्विवेदी  सर्विलांस टीम, आरक्षी विवेक कुमार मिश्र सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर को इस सराहनीय कार्य व उत्साहवर्धन हेतु एसपी डा. धर्मबीर सिंह ने 10,000  /- नगद पुरस्कार दिया है।

Leave a Reply