शोहरतगढ़ कस्बे में रुबेला टीकाकरण के तहत 200 बच्चों को लगा टीका

December 9, 2018 2:00 PM0 commentsViews: 177
Share news

निजाम अंसारी

 

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय कस्बे से सटे ग्राम गड़ाकुल स्थित सेंट थामस स्कूल में खसरा रुबैला टीकाकरण योजना के तहत 200 से अधिक बच्चों में टीकाकरण किया गया। सेंट थामस स्कूल में खसरा व रुबैला टीकाकरण के दौरान चिकित्साधीक्षक डा. एस. के.  पटेल ने कहा कि सरकार देश से खसरा व रुबैला जैसी जानलेवा बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण करवा रही है।

इस टीकाकरण को पूरी तरह सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी व्यक्तियों को अपने बच्चों का टीकाकरण आवश्यक रूप से कराना चाहिए। प्रबन्धक गिरीश पणिककर ने कहा कि सरकार की इस टीकाकरण योजना से पूरा देश अवश्य ही खसरा और रुबैला जैसी खतरनाक बीमारियों से छुटकारा पा जायेगा।

टीकाकरण की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सिनी पाणिककर के 4 वर्षीय पुत्र अग्निघोष एस पणिककर एवं 2 वर्षीय पुत्री अग्नेया एस पणिककर के टीकाकरण से किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के 200 से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान डा०डीडी द्विवेदी, डा०आरपी प्रजापति, एएनएम सुनैना मिश्रा, राधा सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply