दुर्घटना को दावत दे रहे NH 233 पर लगे बिजली के पोल
महेंद्र कुमार गौतम
बांसी, सिद्धार्थनगर। बस्ती जाने वाले NH 233 के सटे जिले की सीमा तक दोनों तरफ खड़े बिजली के हाई टेंशन खंभे जो कि कई पेड़ो के ऊपर से गुजरते है जिनके तारो में निरंतर बिजली आपूर्ति चालू रहती है वो तार हल्के से हवा के झोंको से पेड़ों की हरी टहनियों से टकराकर चिंगारी के साथ पटाखों की तरह तेज़ आवाज करते है जिससे कभी भी तार टूट कर गिरने या पेडों में बिजली उतरने से किसी की जान जाने की संभावना प्रबल है। NH233 से सटे बाजारडीह, खुटहना, करही आदि गांवों में ये घटना लगातार देखी जा सकती है।
कई गांवों में तो जमीन से महज कुछ ऊंचाई पर लटक रहे हाई टेंशन तार
तिलौली फीडर के अंतर्गत कई ऐसे गांव है जहाँ ढीले व जर्जर तार मौत को दावत दे रहे, कोल्हुआ खुर्द, कटसरया कला जैसे अनेको गांवो में तो 6-7 फ़ीट तक नीचे लटक रहे हैं।
सनद रहे कि बिजली विभाग की ऐसी ही उदासीनता से पथरा फीडर के बरगदी गांव में पिछले दिनों एक युवक की बिजली के तार के चपेट में आने से मौत हो गयी थी।
कपिलवस्तुपोस्ट लगातार ढीले जर्जर तारो पर विभाग को सचेत करता रहा है लेकिन विभाग के कान पे जूं तक नही रेंग रहा, शायद उसे और मौत का इंतजार है।