तीन राज्यों के चुनावी नतीजे केन्द्र सरकार के सफाये का संकेत- आफताब आलम

December 15, 2018 4:15 PM0 commentsViews: 242
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजे किसानों की एकता और और उनकी ताकत का परिणाम है। मध्य भारत के किसान अपनी ताकत दिखा कर साबित कर चुके हैं कि देश का किसान जाग गया है। इसलिए आगमी लोकसभा चुनाव में भारत से सत्ताधारी दल का सफाया तय है।

उपरोक्त बातें बसपा नेता और डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र प्रभारी व प्रत्याशी आफताब आलम ने कहीं। वह शनिवार को विधान सभा बांसी क्षेत्र के ग्राम सूपा राजा, सोनखर, भंवारी हाटा भुजराई में आयोजित जन सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि किसान, गरीब और गांव विरोधी इस सरकार के खिलाफ इस बार सिद्धार्थनगर के किसानों को भी जागना होगा।

अफताब अालम ने भाजपा सरकार को झूठों की सरकार बताते हुए कहा कि सत्ता पाने के बाद से ही इस सरकार ने झूठ बोलने के सारे रिकार्ड तोड़ डाले। प्रधानमंत्री मोदी जी के अनुसार सभी परिवारों को पन्द्रह पन्द्रह लाख रुपया मिलना था, लेकिन अब तक किसी को पन्द्रह दमड़ी भी नहीं मिली। उन्होंने हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का एलान किया था, लेकिन अब नौजवानों को पकौड़ा बेचने की सलाह दे रहे है।

आफताब आलम ने कहा कि गरीबों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने की बात कही थी लेकिन अब जनता के गैस सिलेंडर के दाम एक हजार से ऊपर कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि काल धन नही आया, किसानों की उपज के दाम दुगुने नहीं हुए उल्टे राफेल विमान खरीदने के नाम पर घोटाला हुआ, नोबटबंदी से जनता की कमर तोड़ी गई, जीएसटी लगा कर व्यापारियों की कमर तोड़ी गई। जितने भी अत्याचार किसानों और युवाओं पर हो सकते थे सब किया।

उन्होंने कहा कि मोदी जी के अच्छे दिन तो नहीं आये लेकिन आगामी चुनाव का दिन आपका दिन होगा और इस दिन आप अपने मतों से इस झूठी सरकार को उखाड़ कर अपने अच्छे दिन लाइये। अंत में उन्होंने कहा कि ग्रामीण इस झूठी सरकार के वादे न भूलें और चुनाव में इसे सबक जरूर सिखाएं।

कार्यक्रम में राजेन्द्र कमल, रामकृपाल मौर्य, दिनेश चन्द्र गौतम, शमीम अहमद, अबरार हुसेन, भारत लाल निषाद, सत्येन्द्र गौतम, जयराम गौतम, वीरू पासवान, रामनयन आनन्द, महमूद अली, दिलीप कुमार, परवेज़ अहमद, रामलाल चौधरी, महताब इद्रीशी, पवन शर्मा, मो० कैफ, रमाकान्त कन्नौजिया, एम.पी. दुबे, रामशुभग गौतम, मतीउल्लाह, अमरपाल सहानी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply