ग्यारह हजार तीन सौ रूपये नगद वसूलने के साथ पांच अभियुक्तों को पुलिस ने दबोंचा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा स्कूल वाहन, बैंक वाहन, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का संघन अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 80 वाहनों से 11300/- रूपया नगद समन शुल्क वसूल किया गया व अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्रवाई अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. धर्मवीर सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक दिशा निर्देश में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण निम्न है।
थाना उसका बाजार पुलिस द्वारा मु. अ. सं. 152ध/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अभियुक्त भरोसे पुत्र घुरहू साकिन बंगरा थाना उसका बाजार के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
थाना मिश्रौलिया पुलिस द्वारा मु. अ. सं. 170/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अभियुक्त ज्ञानदास पुत्र रामलखन सा. जोकइला थाना मिश्रौलिया के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
थाना मिश्रौलिया पुलिस द्वारा मु. अ. सं. 171/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियुक्त प्रभू राजभर पुत्र फुलचन्द राजभर साकिन नगपरी थाना मिश्रौलिया के कब्जे से 01 अद्द चाकू बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
थाना मिश्रौलिया पुलिस द्वारा मु. अ. सं. 172/18 धारा 457,380,511 भादवि का वांछित अभियुक्त प्रभु राजभर पुत्र फुलचन्द राजभर साकिन नगपरी थाना मिश्रौलिया को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
थाना भवानीगंज पुलिस द्वारा मु. सं. 166/18 धारा 376, 452 भादवि का वांछित अभियुक्त सुधान्सु उर्फ गौरव दूबे पुत्र राधेश्याम साकिन पिकौरा थाना भवानीगंज को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।।