सपा-बसपा के हुंकार के बीच मना मायावती का जन्मदिन, घंटों थमी रही शहर की रफ्तार

January 15, 2019 6:18 PM0 commentsViews: 1246
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर।  यहां सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन जी का जन्मदिन आज ऐतिहासिक रूप में मनाया गया। सपा-बसपा के गठबंधन से उत्साहित दोनों दलों के वर्करों ने यहां सदर तहसील परिसर में संयुक्त रूप से जबरदस्त हुकार के बीच बसपा सुप्रीमों के जन्मदिन का केक कटा और उन्हें बधाइयां दी गईं। इस मौके पर सपा बसपा के नेताओं ने मोदी सरकार को “ सिंहासन खाली करो कि जनता आती है” के अंदाज में मोदी सरकार को ललकार भी लगाई।

सर्दी होने के बावजूद मंगलवार को  यहां तहसील परिसर में सुबर से कार्यकर्ताओं की जमावट शुरू हो गई थी। 12 बजते बजते तहसील परिसर पहूंचने के सभी रास्ते जाम हो गये। शहर के खजुरिया रोड पर तो  पुलिस को बैरिेकेटिग लगा कर भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान तहसील परिसर भीड़ से पूरी तरह पट गय और शहर की रफ्तार पूरी तरह थम गई। लोगों ने कहा कि बहिन जी के जन्मदिन पर ऐसा समारोह जिले में कभी नही देखा गया।

भारी जनसैलाब के बीच दोपहर बाद बसपा के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र प्रभारी  / प्रत्याशी आफताब आलम के नेतृत्व में सपा बसपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति के बीच जन्मदिन का केक काटा गया और पूरा परिसर मायावती जिंदाबाद के अलावा सपा-बसपा गठबंधन व उनके नेताओं के जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा।,

इस अवसर पर हुए भाषण में नेताओं ने कहा कि गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, अल्तसंख्यकों , और कमजार सवर्णों पर बीते 5 सालों में हुए अत्याचार के बाद हर क्षेत्र से तोदी सरकार के खिलाफ “ सिंहासन खाला करों कि जनता आती है” की आवाजें आ रही हैं।

जन्मदिन के अवसर अप कार्यक्रम के आयोजक आफताब आलम ने कहा कि दूर दूर दिखाई दे रहा जनसैलाब बताता है कि लोग सत्ता परिवर्तन के लिए कितने इच्छुक हैं। महंगाई बेरोजगारी से इस सरकार ने जनता को कहीं का नहीं छोड़ा है। जबकि सपा नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि गठबंधन के बाद उमड़ी यह भीड़  इस बात का प्रतीक है कि  जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है।  उन्होंने कहा कि हम भी व्यवस्था परिवर्मन के लिए बिलकुल तैयार हैं।

इस मौके पर मुख्य अतिथि  व बसपा के पूर्वसांसद घनश्याम खरवार सहित बसपा के इटवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अरशद खुरशीद, डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी सैयदा खातून, डुमरियागंज के सपा के पूर्व प्रत्याशी चिनकू यादव, बांसी के पूर्व विधायक लाल जी यादव, सदर के पूर्व विधायक विजय पासवान ने कहा कि  यह गठबंधन नये युग का संकेत है। भाजपा लड़ रही है पूंजीपतियों के लिए और गठबंधन ड़ रहा गरीबों, मजदूरों, किसानों और कमजोरों के लिए। सो 2019  के चुनाव के बाद का सूरज हमारे लिए नया सबेरा ले के  आयेगा।

कार्यक्रम में बसपा नेता व जिला अध्यक्ष दिनेश चन्द्र गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष पी आर आजाद व  सपा जिलाध्यक्ष झिंनकू चौधरी,  सपा नेता कलाम सिद्दीकी, बेचई यादव, अबुल कलाम आजाद आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

 

Leave a Reply