कैम्प लगा कर 1589 विधवा वृद्ध और विकलांगों का लिया आवेदन
निज़ाम अंसारी
आज शोहरतगढ़ तहसील प्रांगण में तहसील क्षेत्र के 1589 जरूरतमंद पात्र लोगों का वृद्धा , विधवा एवं विकलांग जनों से आवेदन लिया गया जिसमें तहसील क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण लोगों ने अपना आवेदन किया जनता की सहूलत के लिए जिले भर से एक दर्जन से अधिक अधिकारी और अधीनस्थ कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला समाज कल्याण विभाग के विनय पांडेय ने बताया कि विधवा पेन्सन के लिए आवेदन 438 फार्म, वृद्धा पेन्सन 1093 और विकलांग पेन्सन के लिए 58 आवेदन आये। इनमें से लगभग 80 आवेदन पत्र शहरी क्षेत्र से ही आये थे।इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला प्रोवेशन अधिकारी सतीश चंद, ए डी ओ रामनाथ, ए पी ओ राजेन्द्र सिंह व विकलांग विभाग के सौरभ, हृदयेश सहित क्षेत्र के सैंकड़ों आवेदक उपस्थित रहे।