लोकसभा चुनाव में योगी के खिलाफ योगी के करीब रहे लोग ही ठोंक रहे ताल?

February 3, 2019 2:32 PM0 commentsViews: 1327
Share news

नजीर मलिक

“लोकसभा चुनाव करीब हैं। सभा राजनीतक दल चुनाव जीतने की रणनीति बनाने में व्यस्त है, लेकिन कभी योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी और सहयोगी रहे लोग अब हिंदू युवा वाहिनी (भारत) के बैनर तले योगी से दो दो हाथ के लिए ताल ठोंक रहे हैं। वह पूर्वांचल में अपनी जीत के लिए नहीं भाजपा की हार सुनिश्चत करने के लिए रणनीतियां बनाने में व्यस्त हैं। वे आगामी चुनाव में पूर्वांचल में भाजपा की हार को योगी की हार के रूप में देख रहे हैं।”

गत चुनाव में सुनील का योगी से हुआ था मतभेद

बताया जाता है हिंदू युवा वाहिनी (भारत) नामक संगठन पूर्वी उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रत्याशियों को किसी भी तरह से हराने की रणनीति बनाने में लगा है। इसके अध्यक्ष सुनील सिंह के अनुसार पूर्वांचल में योगी  की हार तय करने के लिए उनका संगठन हर तरह की राजनैतिक कोशिश कर रहा है। गौर तलब है कि सुनील सिंह पूर्व में योगी आदित्यनाथ के करीबी और हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। गत चुनाव के दौरान सुनील सिंह का योगी आदित्यनाथ से मतभेद हुआ और उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी छोड कर हिंदू युवा वाहिनी (भारत) नाम से नया संगठन बना डाला। वर्तमान में इस संगठन में युवाओं की बड़ी तादाद शामिल है।

आगामी 9 फरवरी की बैठक में लिए जायेंगे महत्वपूर्ण फैसले

सू़त्र बताते हैं कि हिंदू युवा वाहिनी भारत ने योगी की पार्टी का शिकस्त देने के लिए सपा बसपा गठबंधन और कांग्रेस से हाथ मिलाने की रणनीति बनाई है। हियुवा (भारत) के सूत्रों के अनुसार सुनील सिंह का संगठन योगी के प्रभाव वाली पूर्वांचल की हर सीट पर सपा बसपा गठबंधन और कांग्रेस के उम्मीदवारों में से उसका समर्थन करेगा, जो भाजपा के उम्मीदवार पर भारी पड़ सके। यह समर्थन बिना शर्त दिया जायेगा। इस बारे में बात करने पर हिंदु युवा वाहिनी (भारत) के संयोजक प्रेम कुमार मिश्र ने बताया कि इस सम्बंध में आगामी 9 फरवरी को बैठक की जा रही है, जिसके बाद पूरी रणनीति का खुलासा किया जायेगा।

लेकिन गत दिनों बड़हलगंज क्षेत्र में एक उत्सव के दौरान  चिल्लूपार क्षेत्र के बसपा विधायक विनय श्ंकर से हुई मुलाकात के दौरान सुनील सिंह की जुबान पर सच आ ही गया। उन्होंने वार्ता के दौरान विधायक विनय शंकर तिवारी से कहा कि उनका संगठन पूर्वांचल में हर सीट पर भाजपा उम्मीदवारों का विरोध करेंगा और उसके मुकाबले जिस पार्टी का प्रत्याशी मजबूत दिखेगा उसकी की मदद की जायेगी।

भाजपा की शिकस्त के लिए किसी से मिला सकते हैं हाथ- सुनील सिंह

इस सिलसिले में योगी आदिय नाथ्र के करीबी और हिंदू युवा वाहिनी से अलग होकर हिंदू युवा वाहिनी (भारत) नाम से संगठन बनाने वाले सुनील सिंह ने कहा कि योगी आदित्स नाथ जी ने उनका और उनके साथियों को जितना उत्पीड़न कराया है उसे देखते हुए वह योगी जी कि पार्टी को हराने के लिए किसी से हाथ मिला सकते हैं। उन्होंने कहा गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, आजमगढ़, श्रावस्ती, बहराइच गोंडा आदि सीटों पर वह उसी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे जो भाजपा को हराने में सक्षम दिखेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में मुझे व मेरे साथियों को जेल भेजा गया, रासुका जैसी धाराएं लगाईं गईं, ऐसा उत्पीडन जालिम से जालिम सरकार नहीं कर सकती है। इसलिए इस सरकार को हराना हम सबका परम कतर्व्य है।

 

 

Leave a Reply