पुलवामा के शहीदों के लिये नेपाली नागरिकों ने किया हुआ हवन, डा. चन्द्रेश ने की अगुआई
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। पड़ोसी देश नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के ककरहवा बाजार में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में शहीद 42 सैनिकों की आत्मा की शान्ति के लिये नेपाली नागरिकों द्वारा हवन किया गया जिसमें जिले के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. चन्द्रेश ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का आयोजन नेपाल की जनता की ओर से किया गया था। अपने उद्बोधन में डा. चन्द्रेश ने कहा कि पुलवामा में आतंकी हमले मे शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिये हवन कर नेपाल की जनता ने भारत को इस कठिन घड़ी मे बड़ा संबल दिया है और एक मित्र राष्ट्र होने का कर्तव्य बखूबी निभाया है।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री अपना काम बखूबी निभा रहे हैं ज़रूरत है हम सभी भारत के नागरिक सजग रहें और अपने आस पास होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की खबर पुलिस और एसएसबी को दें।
पाकिस्तान और उसके गुर्गे आतंकियों के खात्मे से घबरा गये हैं और पीछे से वार करने का दुष्कृत्य किया है। इसका खमियाजा उन्हें भुगतान पड़ेगा। कार्यक्रम में भाजपा नेता भुवनेश्वर शर्मा की भुमिका उल्लेखनीय रही।