बडी कामयाबीः नाव से अभियान चला कर 15 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित कच्ची शराब नष्ट की गई

March 25, 2019 2:36 PM0 commentsViews: 580
Share news

 

 निजाम अंसारी

संतकबीरनगर। इन दिनों कच्ची शराब के माध्यम से होने वाली मौतों के कारण प्रदेश काफी चर्चित हो चला है।  जिस पर अब लगाम कसने के हर उपाय विफल हैं। पुलिस अक्सर नकली अभियान चलाती पाई जाती है, लेकिन संतकबीर नगर जिले की धनघटा पुलिस और नागरिक प्रशासन ने मिल कर अभियान चलाया और लगभग 15 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद कर उसे नष्ट किया। इसकी सर्व़़त्र सराहना की जा रही है।

बताया जाता है कि संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर  द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को स्वच्छ वातावरण में कराने के लिए और कच्ची से होने वाले मानव जीवन के नुकसान से बचाने के लिए कच्ची शराब माफियाओं के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के क्रम में उपजिलाधिकारी धनघटा प्रमोद कुमार व क्षेत्राधिकारी धनघटा आनन्द कुमार पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धनघटा रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गत दिवस पुलिस टीम द्वारा सरयू नदी के धमचिया घाट  से नाव व स्टीमर द्वारा नदी पार करके लगभग 5 किमी लंबा नदी के तट को खंगाला गया और आगे बढ़ते हुए अम्बेडकर नगर बॉर्डर के पास स्थित चौकी जगदीशपुर क्षेत्र के ग्राम औरडीह के भंगार पुरवा के मांझा क्षेत्र  में दविश दी गयी ।

बताया जाता है कि वहां पर अलग-अलग छोटी-छोटी मड़ई रखकर कच्ची शराब बनाने का कार्य चल रहा था । जहां से पुलिस ने कुछ  15हजार लीटर कच्ची शराब मौके पर बरामद कर उसे  नष्ट किया गया। इसके अलवा पुलिस टीम ने दर्जनों  भट्ठियों को ध्वस्त किया।  । बताते चलें कि धनघटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहने वाली नदी का तटबंध बहुत ही चौड़ा है जहाँ कच्ची शराब बनायी जाती रही है , जहाँ कच्ची शराब बनाने वाले रेट के अंदर भट्टी चालू करके  पुलिस की होने वाली हलचल पर निगाह रखते हैं और मौका देख अपना काम कर जाते हैं।नदी के इस चौड़े पाट पर निगाह रखना प्रशासन के लिए हमेशा से ही टेढ़ी खीर नजर आती है।

इस अभियान में प्रभारी आबकारी दिलीप श्रीवास्तव,  चौकी प्रभारी बसवारी उ.नि. हरेश तिवारी, चौकी प्रभारी बिडहरघाट उ.नि. राजाराम यादव व अन्य हमराही ‘शामिल रहे।इस अभियान में इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply