कुशल तिवारी के नामांकन में उमड़ी एतिहासिक भीड़ ने दिखाया गठबंधन की ताकत

April 21, 2019 1:03 PM0 commentsViews: 963
Share news

अजीत सिंह

संतकबीर नगर : लोकसभा के महासमर में महागठबंधन उम्मीदवार के नामांकन के अवसर पर शनिवार को खलीलाबाद के जूनियर हाई स्कूल परिसर में दिग्गजों की जुटान के साथ ही  एतिहासिक भीड़ जमा करके सपा-बसपा और रालोद कार्यकर्ताओं ने अपनी ताकत का एहसास करवाया। गठबंधन में शामिल दलों के कार्यकर्ताओं की एकजुटता को लेकर यहां परिणाम को लेकर उम्मीदें परवान चढ़ने लगी हैं।

यहां जनसभा के दौरान रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने जहां किसानों को सहेजने का कार्य किया तो वही बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा ने चुनाव को भाजपा के जुमलेबाजी का जवाब देने का अवसर बताते हुए गठबंधन के कार्यकर्ताओं की एकजुटता को ही जीत का मंत्र बताया। सपा नेता और पूर्व मंत्री रामगोविद चौधरी ने संविधान पर संकट की बात कहते हुए दोनो दलों के कार्यकर्ताओं को किसी भ्रम से परे रहकर जीत दिलाने के लिए लगने का आह्वान किया।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, पूर्व मंत्री बलराम यादव, लालमणि प्रसाद, राम प्रसाद चौधरी, राम भुआल निषाद, सदल प्रसाद, लक्षमीकांत उर्फ पप्पू निषाद, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विद्या सिंह भारती, विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय, विधान परिषद सदस्य संतोष यादव उर्फ सनी आदि ने सुनिश्चित जीत का दावा करके कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। गठबंधन के शामिल दलों के कार्यकर्ताओं के उत्साह का आलम रहा कि पूरा परिसर सपा-बसपा और रालेाद के झंडों से पट रहा तो वहीं लोग उक्त दलों की टोपियां भी लगाकर नारेबाजी कर रहे थे। दिग्गजों की जुटान और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या जमा होने से महागठबंधन उम्मीदवार की उम्मीदें परवान चढ़ने लगी हैं

सभा में रामभुआल ने निषाद मतो को सहेजते हुए कहा कि कुशल के पास विकास करने का जज्बा है। वह विजयी उम्मीददवार हैं। कार्यक्रम में अमरेन्द्र निषाद ,माता प्रसाद पांडेय, सन्नी यादव ने कुशल को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस दौरान अजय दुबे, झिनकू बाबा, पार्षद विश्व जीत त्रिपाठी, कुणाल, मनोज यादव, जितेंद्र यादव, सपा के प्रह्लाद यादव, सत्य प्रकाश यादव, आमिर तनवीर,मकबूल,यूसुफ, जमील,मेराज,इकबाल, पप्पू चौबे, रिंकू दीक्षित,अचिनत पांडेय सहित हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा में लगभग ३० हजार से अधिक की भीड़ रहीं।

 

Leave a Reply