परसौना गांव में मदान बहिष्कार का फैसला, ग्रामीण बोले़- विकास नहीं तो वोट नहीं

April 30, 2019 12:51 PM0 commentsViews: 765
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज संसदीय सीट के लोटन ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा परौना के नागरिक इस पर संसदीय व चुनाव कर बहिष्का करने का एलान किया है। उनका कहना है कि लब तक गांव का विकास नहीं होगा, वे लाकतंत्र के इस यज्ञ में वोट की आहुति नहीं देंगे।

गत दिवस लोटन के नागरिकों ने एक बैठक की जिसमें आरोप लगााया गया कि उन्हें बाढ़ग्रस्त क्षेत्र होने कि बावजूद बाढ राहत नही मिलती। ओला वृष्टि की राहत से भी वचिंत रखा जाता है। किसान सत्तान निधि योजना में उनके गांव की उपेक्षा की गई। गांव की सड़क बदहाल है। इसकी यिकायतें भी गईंए लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

बैठक में फैसला लिया गया कि जब तक उनके गांव की इन समस्याओं का अंत नहीं होता, ग्रोमवारी मतदान नहीं करेंगे। बैठक में मिंटू सिंह उर्फ आलोक कुमार सिंह, अविनाश सिंह, अंकित सिंह, बड़े सिंह, मनीष सिंह, आयुष सिंह, संजीत सिंह, प्रेमशीला,  बगजरी, मान्ती,  रामनाथ, गुड्उूथडिाने, गुलबी, रामनाथ आदि उपस्थित

Leave a Reply