चुनाव तक जिले से बाहर गये अफसर तो कार्रवाई तय- डीएम

September 27, 2015 11:14 AM0 commentsViews: 134
Share news

धीरेंन्द्र प्रताप सिंह

chunaw fotoत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त अधिकारी कर्मचारी डीएम के आदेश के बिना जिले से बाहर नहीं जा सकेंगे। उन्हें अपना मोबाइल फोन भी हर समय आन रखना होगा, वरना कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी प्रभारी, मतदान कार्मिक के को चुनाव तक जिले से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। उन्हें चौबीस घंअे मोबाइल आन रखने की हिदायत भी दी गई है।
डीएम ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जरूरत पड़ने पर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी जायेगी।

Leave a Reply