शोहरतगढ़ ब्लॉक बीडीसी संघ ने किया कांग्रेस के डा. चन्द्रेश का समर्थन

May 10, 2019 4:18 PM0 commentsViews: 812
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ ब्लॉक के बीडीसी संघ अध्यक्ष  उमेश उपाध्याय ने आज अपने लाव लश्कर के साथ कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रेश उपाधयाय के समर्थन की घोषणा की  और 12 मई को होने वाले चुनाव में इसकी महती भूमिका होगी।शोहरतगढ़ ब्लॉक अंतर्गत लगभग चार दर्जन से अधिक बीडीसी सदस्य हैं । बीडीसी अध्यक्ष उमेश उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र की सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्यों से बात चीत के बाद डॉ चन्द्रेश को समर्थन दिया गया है।

अध्यक्ष उमेश उपाध्याय ने बताया कि समर्थन देते ही प्रत्याशी का चुनाव रथ और तेजी से लक्ष्य को प्रप्त करेगा।बी डी सी ब्लॉक अध्यक्ष के पुत्र प्रभात उपाधयाय ने कहा कि हम इस लोकसभा चुनाव को हर हाल में निर्णायक भूमिका में लाना है जिससे जिले की जनता की सेवा, उनके घर  पर  जाकर की जा सके

इस दौरान दिनेश दुबे गड़ाकुलके, हरिशंकर सिंह दहियाद, राजू पांडेय संतोरी, शिवरतन कन्नौजिया गड़ाकुल, आदित्य पांडेय एवं पूर्व सभासद लव कुमार मोदनवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुश कुमार मोदनवाल , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक यदुवंशी, हरिश्चन्द यादव सेमरा, गुड्डू , सोनू , प्रदीप उपाध्याय आदि सहित  उपस्थित रहे।

Leave a Reply