जिले में 350 पैरालीगल वालिन्टियर्स की भर्ती का आवेदन 30 मई तक

May 17, 2019 2:32 PM0 commentsViews: 1704
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर ने बताया कि जिले में पैरालीगल वालिन्टियर्स स्कीम 2009-2010 में संशोधन करते हुए जिला स्तर पर 100 एवं तहसील स्तर पर 50-50 पैरालीगल वालिन्टियर्स जो विभिन्न क्षेत्रों से लिए जायेंगे। जिले में कुल 350 पैरालीगल वालिन्टियर्स का चयन किया जाना है।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र संख्या 1462/ एसएलएसए- 55/2011, दिनांकित  13 जून 2011 के साथ संलग्नक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के पत्र संख्या-एल/06/2011-नालसा/181 दिनांकित 09.06.2011 के तहत पैरालीगल वालिन्टियर्स स्कीम 2009-2010 में संशोधन करते हुए जिला स्तर पर 100 एवं तहसील स्तर पर 50-50 पैरालीगल वालिन्टियर्स का चयन किया जायेगा।

इनका चयन विभिन्न क्षेत्रों से जैसे अध्यापक, लेक्चरर, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरकारी और प्राइवेट डाक्टर, अन्य सरकारी कर्मचारी, विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के क्षेत्र कार्यकर्ता, स्नातक एवं विधि स्नातक तथा समाजिक सेवाओं से जुडे़ लोग, राजनीति क्षेत्र के सदस्य, सहकारी समितियों के सदस्य, ट्रेड यूनियन के सदस्य व अन्य में से चयन किया जाना हैं।

जिन अभ्यर्थियों को आवेदन करना हैं वह अपने सम्पूर्ण बायोडाटा, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, यदि किसी क्षेत्र में विशेष अनुभव हो तो अनुभव प्रमाण पत्र व दो फोटो सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर के कार्यालय में, दिनांक 30. 05. 2019 समय 5.00 बजे तक आवेदन पत्र जमा करें। जनपद में कुल 350 पैरालीगल वालिन्टियर्स का चयन, चयन समिति द्धारा किया जायेगा।

Leave a Reply