बढया की रोजा इफ्तार पार्टी में दिखी भाई चारे व साझा विरासत की झलक

June 2, 2019 12:30 PM0 commentsViews: 697
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र के बढ़या चौराहे पर हर वर्ष की तरह इस बार भी शुक्रवार को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।  रोजा इफ्तार पार्टी में क्षेत्र के दर्जनों गाँवो के लोग शामिल हुए।इस रोज इफ्तार पार्टी का आयोजन इजहार अहमद (पूर्व ब्लॉक प्रमुख खुनियांव) एजाज अहमद समाज सेवी व हाजी जुबेर अहमद द्वारा किया जाता है। इफ्तार पार्टी का आयोजन भाईचारा बढाने कमे मकसद से किया जाता है।

इफ्तार पार्टी में शामिल होने आये हाजी अरशद खुर्शीद ने कहा कि इस तरह के आयोजन करना पुनीत कार्य है। ,ऐसे आयोजनों से आपसी भाई चारे को बढ़ावा मिलता है और एक साथ बैठकर जलपान करने का अवसर प्राप्त होता है। जिससे आपसी सौहार्द को बल मिलता है।

इफ्तार पार्टी में हाजी अरशद खुर्शीद, के अलावा हाजी असलम खुर्शीद, इसरार अहमद ,रमेश चमार ,बालमुकुंद पांडे, इस्तियाक अहमद खां, शफातुल्लाह मनिहार, असदुल्लाह खां, हाजी मो शकील ,पप्पू गुप्ता, रामू  सहित प्रधान मेराज मुस्तफा, अनवर अली, हदीसुल्लाह, हजरत अली,शाबान खान, लाल खां तथा अब्दुल खालिद, शाहिद हुसैन, अफ्सार अहमद, मो मुस्तकीम, जुबेर अहमद मनिहार आदि  भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

 

Leave a Reply