नेपालःकृष्णा नगर में सांसद अभिषेक शाह ने किया नाकेबंदी का एलान

September 28, 2015 12:17 PM0 commentsViews: 485
Share news

नजीर मलिक

कस्टम बैरियर पर नाकाबंदी करते हुए सांसद शाह और उनके समर्थक

कस्टम बैरियर पर नाकाबंदी करते हुए सांसद शाह और उनके समर्थक

नेपाल के कृष्णानगर टाउन में इलाकाई सांसद अभिषेक प्रताप शाह के नेतृत्व में ध्रना देकर नाकाबंदी कार्यक्रम का एलान किया गया। ऐलान के साथ नेपाल के पहाडी इलाकों में सामानों की आपूर्ति नहीं होने देने का संकल्प लिया गया।

कृष्णानगर में आज सांसद शाह के साथ हजारों मधसियों ने पूरे टाउन में मार्च किया। संविधान परिवर्तन और मधेसियों के हक केलिए जम कर नारेबाजी की। बाद में प्रदर्शनकारी कस्टम बैरियर पर पहुंचे और सभा की। सभा स्थल पर ही नाकेबंदी का एलान भी किया गया।

सांसद अभिषेक शाह का कहना था कि नेपाल के पहाडी मूल के लोग सत्ता में बैठे हेंए जो भारतीय मूल के मधसियों पर अत्याचार कर रहे हैं। नये सिविधान में उनकी हालत दूसरे दर्जे के नागरिक की बना दी गई है। मधेसी समाज इन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगा।

उनका कहना था कि मधेसियों को हक नहीं मिलने तक नाकेबंदी कार्यक्रम जारी रहेगा। आंदोलन को सफल बनाने मेंए ईश्वर दयाल मिश्रए राजकुमार गुप्ताए राहुल सिंह, रवि दत्त मिश्रा आदि की भूमिका अहम रही। खबर है रजत प्रताप शाह भी अपने समर्थकों के साथ पूरे इलाके में जन जागरण अभियान चला रहे हैं।

Tags:

Leave a Reply