पुलिस टीम पर हमला करने वाला शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, खुद को बताया विधायक का करीबी
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर।रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर जान से मारने का प्रयास करने वाले जिले के एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद सिद्धार्थनगर पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। गुरुवार की रात पकड़े गये बदमाश का नाम दिलीप यादव है। वह मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम महादेवा कुर्मी का निवासी है। उस पर रंगदारी और लूटपाट के अनके मुकदमें दर्ज हैं। उसका सीमांचल इलाके में काफी आतंक है। दिलीप ने स्वयं को एक हिंदूवादी संगठन से सम्बद्ध व सत्ता पक्ष के एक विधायक का करीबी बताया है।
बताया जाता है कि सिद्धार्थनगर थाने की पुलिस एसओ दिनेश चन्द्र चौधरी के नेुतृत्व में बीती रात शहर के गश्त पर थी। शहर के पूर्वी क्षेत्र पर पिठनी घाट के के करीब अचानक तेज रफ्तार आती एक कार दिखी। पुलिस के रोकने के प्रयास पर कर चालक ने गाड़ी रोकने के बजाये पुलिस् टीम को कुचलने के लिए कार को मोड़ दिया। यह देख पुलिस टीम में अफरा तफरी मच गई।
बताते है कि यह देख टीम ने अपने हथियार तान लिये। कुछ लोगों के अनुसार दो तीन हवाई फायर भी हुए। अंततः राइफल के बल पर कार चालक और उसमें बैठे बदमाश को आत्मसमपर्ण के बाद दबोच लिया गया।
कौन है बदमाश दिलीप यादव
पकड़ा गया बदमाश दिलीप यादव नेपाल सीमा के निकट कपिलवस्तु कोतवाली के के एक गांव महदेवा कुर्मी का निवासी है। कुछ दिन पूर्व उसने भाजपा के जिला मंत्री ओम प्रकाश यादव तथाएक विद्यालय के प्रबंधक पर भी गोली चलाई थी। उस पर मुम्बई में भी लूट पाट की घटना का मुकदमा दर्ज है। उसका आतंक सीमा से सटे नेपाल के कपिलवस्तु जिले भी व्याप्त है।
पिछले दिनों दिलीप को मोहाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हत्या के प्रया सहित गैंगेस्टर एक्ट में भी जेल भेजा था, लेकिन वह जमानत पर छूट कर बाहर आ गया था। इस बार सिद्धार्थनगर थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास, कार परर फर्जी नम्बर प्लेट लगाने आदि की कई गंभीर घाराओं में जेल भेजा है।
दिलीप को है सत्ता पक्ष के विधायक का संरक्षण?
बताते हैं कि पकडे गये बदमाश ने सरकार के एक सहयोगी दल के विधायक से अपना रिश्ता बताया है।कहते हैं कि पिछली घटना में संलिप्त दिलीप को बचाने के लिए भी उसी विधायक ने पुलिस पर काफी दबाव बनाया था। लेकिन पुलिस ने अबरव के बावजूद उसे जेल भेज दिया था। दिलीप एक हिंदूवादी संगठन के जिले का उपाध्यक्ष भी है।