प्राप्त शिकायतों का तीन में समाधान करें अफसर- डीएम दीपक मीणा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। तहसील डुमरियागंज में आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व, विकास, पूर्ति एवं अन्य विभागों की शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा उपजिलाधिकारी डुमरियागंज राजेन्द्र प्रसाद द्वारा की गई। समाधान दिवस में कुल २५४ शिकायतें प्रस्तुत हुईं उनमें से कई का का मौके पर निस्तारण कर शेष का तीन दिन के अंदर निस्तारित करने का डीएम ने आदेश दिया है
मिली जानकारी के मतुताबिक तहसील समाधान दिवस के आयोजन के इस अवसर पर कुल 263 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व के 154, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 35, विकास से सम्बन्धित 24, विद्युत के 12, पूर्ति-के 12, आदि मामले पेश किये गये। जिन्हें तीन दिन के भीतर हल करने का आदेश दिया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.के.मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज, उपकृषि निदेशक , उपसंचालक चकबन्दी मेघवरण, जिला कृषि अधिकारी सी.पी. सिंह, डी.पी.आर.ओ. अनिल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, तहसील डुमरियागंज क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।