प्रेमी के साथ पकड़ी गई महिला के सर का बाल काट कर गांव में घुमाया गया
— महिला के बाल काट कर घुमाना गंभीर अपराध, इसलिए घटना को छिपा रही पुलिस
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। चिल्हया थाना क्षेत्र के ग्राम रमवापुर के टोला अमहवा में एक महिला के सर का बाल काट कर उसे गांव में घुमाने की बात प्रकाश में आई है। यह घटना शुक्रवार यानी बीती की रात की है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी छायी हुई है। कपिलवस्तु पोस्ट के पास घटना का सिलसिले वार विडियो मौजूद है, मगर चिल्हया थाने की पुलिस मामले से अनजान बनी हुई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि अमहवा गांव में बीती रात गांव के ही एक व्यक्ति अब्दुल और उसकी प्रेमिका खातून (बदले हुए नाम) को आपत्ति जनक अवथा में पकड़ लिया। शोर मचाने पर वहां गांव वालों की भीड़ जुट गई। भीड़ में औरतें और बच्चे भी थे।सभी का कहना था कि दोनों के इस प्रकार की निरंतर हरकत से गंव का माहौल खराब हो रहा है। बताते है कि उन दोनों का अवैध सम्बंध काफी दिन से चल रहा था
बतात हैं कि उन दोनों की हरकतों से आक्रोशित लोगों ने पहले उन् दोनों का बिजली के खंभें से बांधने की कोशिश की, परन्तु अचानक किसी की राय पर लोगों ने पकड़ी गई महिला खातमून के बाल काट कर गांव में घुमाने का फैसला किया। इसके बाद मामले की कमान गांव में मौजूद महिलाओं ने सम्हाल ली और सबने मिल कर महिला के बाल कटने शुरू किये। इसके बाद महिलाको वहीं कुछ दूर तक घुमाया गया।
बताते है कि अधेड़ के पुरुष और उसमहिला के प्रति लोग बहुत आक्रोशित थ्रे। कुछ उनकी पिटाई की बात भी कर रहे थे,मगर मामला किसी तरह बच गया। इबारे में पुलिस का कहला था कि उसके क्षेत्र मेंऐसी कोई घटना नहीं हुई है, मगर कपिलवस्तु पोस्ट के पास घटना के विडियो मौजूद हैं, जिससे पता चलता है पुलिस इस घटनाको छिपा रही है। बता दें कि महिला के बाल काट कर उसका सार्वजनिक रूप से घुमाना गंभीरअपराध माना जाता है। अगर पुलिस ने घटना की प्राथितकी दर्ज की तो दर्जनों औरत मर्द को जेल जाना पड़ सकता है।‘