नामांकन के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए 100 प्रत्याशियों ने ठोंकी दावेदारी, कुल दाखिला 221 का
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर में नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए विभिन्न वार्डो से 100 दावेदारों ने पर्चा दाखिल किया। प्रथम चरण के चुनाव के 12 वार्डों कें लिए कुल 221 जिला पंचायत सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सर्वाधिक नामांकन वार्ड संख्या 43 में हुआ। यहां से कुल 32 उम्मीदवारों ने दावेदारी ठोक रखी है।
निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक विभिन्न वार्डो से 100 पर्चे दाखिल किए गये। इसमें वार्ड नम्बर -1 से 4, 2 से 7, 3 से 6, 4 से 12, 41 से 15, 42 से 7, 43 से 16, 44 से 6, 45 से 7, 46 से 3 एवं वार्ड संख्या 47 व 48 से क्रमशः 5 व 12 लोगों ने दावेदारी ठोकी है।
नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में सदर विधायक विजय पासवान की भाभी प्यारी देवी, राज्य महिला आयोग की सदस्य इन्द्रासना त्रिपाठी के पुत्र अमित त्रिपाठी, जोखना देवी, प्रदीप ठकुराई, रिंकूपाल, प्रदीप कन्नौजिया, बसंत पासवान, अनिल सिंह, पुष्पलता देवी, रमजान अली, राम भरोसे चौहान रामलाल पासवान आदि प्रमुख रुप से शामिल हैं।
बताते चलें कि नामांकन के पहले दिन कुल 121 पर्चे दाखिल हुए थे। इस प्रकार पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 221 उम्मीदवारों ने दावेदारी ठोंकी है। सर्वाधिक 32 प्रत्याशी वार्ड संख्या 43 में एवं सबसे कम 9 उम्मीदवार वार्ड संख्या -1 में है।