एनसीसी कैडेट के सी ग्रेड की भर्ती हेतु शारीरिक परीक्षा का आयोजन

August 23, 2019 11:43 AM0 commentsViews: 433
Share news

 

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।शिवपति पीजी कॉलेज शोहरतगढ़ के प्रांगण में एनसीसी के यूपी 46 बीएन एनसीसी गोरखपुर के निर्देशक में इकाई 1PL 346 यूपी एनसीसी ने सी ग्रेड की भर्ती हेतु शारीरिक परीक्षा दौड़ कूद व पुशअप करा कर उन्हें एनसीसी में शामिल किया।

यह कार्यक्रम प्रभारी कैप्टन मुकेश कुमार के देखरेख और निर्देशन में हुआ। शिवपति महाविद्यालय के प्राचार्य एसपी चंद्र ने एनसीसी के विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेम की बात बताई। एनसीसी कार्यक्रम के दौरान बीके सिंह विभाग अध्यक्ष रसायन विभाग, सूबेदार विनोद कुमार, हवलदार मुकेश कुमार, राजू एसडीओ, दीपक मौर्य, सीनियर वैगनआर चौरसिया, छात्र नेता ऋषि वर्मा, अखिलेश यादव, निधि सिंह, सरोज, शोएब खान, रामपाल, मोमिना खातून, विनोद कुमार, अनुराज कुमार, देवांश वर्मा, रोहित, अनुराग रावत, विशाल रावत, राजू अग्रहरी, महामंत्री राम मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
 

 

 

 

Leave a Reply