विधवा और उसकी बेटी को दबंगों ने दिन दहाडे पीट पीट कर कर मरणासन्न किया, फरार हुए

August 26, 2019 11:52 AM0 commentsViews: 2231
Share news

 

इसरार अहमद

इटवा, सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मधवापुर कला में खेत में काम कर रही  एक विधवा मां और उसकी बेटी को गांव के दबंगों द्वारा जान से मारने की कोशिश की गई,  दिन दहाड़े हुई घटना  में दोनो घायल हैं।मारने के बाद दबंग आराम से फरार हो गये। पुलिस उनकी खोज में लगी हुई है।

घटना के मुताबिक कमरजहां 19 वर्ष और  उसकी मां  रशीदा खातून 46 वर्ष को उसके ही खेत में पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मार गिराया। ग्रामीणों ने बताया कि रशीदा खातून ग्राम मधवापुर कला में अपनी बेटी कमरजहां के साथ अकेली रहती है। कहते है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव का ही एक दबंग परिवार कल  खेत में काम कर रही रशीदा व कमर जहां के पास पहुंचा और दोनों की लाठियों से पिटायी करने लगा। जब वे दोनों बेहाश हो गईं, तो उन्हें मरा जान कर आराम से सभी फरार हो गये।

गांव वालों ने किसी तरह मां बेटी को बांसी अस्पताल पहुंचाया, वहां से से डाकटरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। लोगों ने मिश्रौलिया पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस सभी अभियुकतों की तलाश में लग गई है। एक गरीब और बेसहारा विधवा के साथ हुए इस अन्याय से ग्रामीणों में बहुत रोष है।

 

Leave a Reply