डीएम ने किया थाने के अभिलेखों की जांच, कहा- शिकायतों का जल्द समाधान करे पुलिस

September 23, 2019 1:45 PM0 commentsViews: 335
Share news

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर समाधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। समाधान दिवस कार्यक्रम में स्थानीय गरीब, असहाय जनता, को राजस्व एवं थाने से सम्बन्धित वादों का त्वरित न्याय दिलायें जाने के लिए समाधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह द्वारा आज समाधान दिवस कार्यक्रम के अवसर पर थाना कपिलवस्तु का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समाधान दिवस रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, लेखपाल उपस्थिति, भूमि विवाद रजिस्टर, गुण्डा एक्ट रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने संबधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि समस्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें।

इसके पश्चात जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह द्वारा आज समाधान दिवस कार्यक्रम के अवसर पर थाना मोहाना का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समाधान दिवस रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, लेखपाल उपस्थिति, भूमि विवाद रजिस्टर, गुण्डा एक्ट रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने संबधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि समस्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें।

 

Leave a Reply