भारी मात्रा में शराब व लहन बरामद, कई भठि्ठयां तोड़ीं गईं, दो गिरफ्तार

October 4, 2019 12:22 PM0 commentsViews: 868
Share news

 

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सी.ओ. इटावा श्रीयश त्रिपाठी के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधी पर प्रभावी अंकुश एवं अवैध शराब निर्माण व विक्री के रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र के जोकईला मुकामी थाना पुलिस व एक्ससाईज इंस्पेक्टर बासी धर्मेंद्र कुमार कनौजिया व आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार आर्य,  चौकी इंचार्ज चेतिया श्री हरेंद्र राय ने मय पुलिस व आबकारी टीम के साथ छापेमारी की।इस दौरान लहन एवं शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया गया। इस छापेमारी में 20कुंटल लहन नष्ट कर 15 लीटर कच्ची शराब भी बरामद कर 4 शराब भट्टी नष्ट की गई। इसके अलावा दो शराब कारोबारियो को गिरफ्तार भी किया गया।

कार्यवाही के दौरान थानाध्यक्ष  आलोक कुमार श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी चेतिया हरेंद्र राय, उपनिरीक्षक कमलेश उप निरीक्षक अजय यादव, हेड कांस्टेबल शिव कुमार, कांस्टेबल अमरनाथ,  महिला आरक्षी रूपमती गुप्ता व साधना मौर्या, कांस्टेबल कमलदीप , अर्जुन, गुलाम हुसैन, हेड कांस्टेबल देवेंद्र तिवारी , कांस्टेबल वीर लोरिक , के साथ भारी पुलिस बल  मौजूद रहा।छापेमारी के दौरान सभी गांव वालों को थानाध्यक्ष ने हिदायत भी दिया कि इस तरह का कोई अवैध कच्ची शराब का निर्माण कर रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।एक पुरुष अभियुक्त व एक महिला अभियुक्ता को मौके से गिरफ्तार किया गया।, मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है, थाना स्थानीय अवैध शराब की भठ्ठी का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply