जिले के बेसिक शिक्षाधिकारी रामसिंह सस्पेंड किए गये, नई नियुक्ति तक सीडीओ देखेंगी कार्य

October 12, 2019 1:57 PM0 commentsViews: 791
Share news

नजीर मलिक

बीएसए सिद्धार्थनगर, रामसिंह

सिद्धार्थनगर।   जिले के बेसिक क्षिक्षाधिकारी राम सिंह को शासन नपे तात्कालिक आदेश से सस्पेंड कर दिया है। अगले आदेश तक बेसिक शिक्षाधिकारी का  काम जिले की मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर देखेंगी। शासन के आदेया में उनके निलम्बन का कारण स्पष्ट न करके सिर्फ अनुशासनिक कार्रवाई बताया गया है। लेकिन समझा जाता है कि उन्ीें कर्तर्व्य में लापरवाही एवं भष्टाचार के आरोप में सजा दी गई है।

10 अगस्त 2019 को जारी उनके निलम्बन पत्र को जिलाधिकारी  को प्रेशित करते हुए कहा गया है कि जब तक निलम्बित बीएसए राम सिंह के स्थाना पर किसी की नियति तैनाती नहीं हो जाती, तब तक उनका काम सीडीओ हर्षिता माथुर देखेंगी। बताते चलें कि गत ५ अगस्त को डीएम दीपक मीणा के निरीक्षण में बीएस कार्यालय में बेहद गंदगी मिली थी। इसके अलावा उनके बारे मेकं भ्रष्टाचार की भी कइ्र शिकायतें मिली थी। जिसके बारे में डीएम ने शासन को पत्र लिखा था। उसी का फल है बीएसए को कार्रवाई झेलनी पड़ी।

 

Leave a Reply