एनएच 730 निर्माण मे बीएसएनएल की सभी सेवाएं ध्वस्त, उपभोकता सांसत में
ओजैर खान
बढ़नी, सिद्धाथनगर। मंगलवार को बढ़नी बस तिराहे पर एनएच के सड़क चौडीकरण में जेसीबी आदि से खुदाई करते समय टेलीफोन आफिस से नगर में सड़क किनारे से जा रही अन्डर ग्राउन्ड कापर केबल कट जाने से इन्डो नेपाल सीमा से सटे उप नगर में टेलीफोन और ब्राडबैंड की सभी सेवाएं बंद हो गई हैं।
बताया जाता है कि केबिल कटने से एसएसबी आफिस, कस्टम कार्यालय, पोस्ट आफिस , स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, अर्बन बैंक , रेलवे टिकट बुकिंग सेवा एवं नगर के 400बेसिक टेलीफोन, व 150ब्राड बैंड सेवा सभी पूर्ण रुप से ध्वस्त हो गये हैं । इससे उपभौकताओं की सांसत हो गई है।
दूर संचार विभाग बढनी के प्रभारी अवर दूरसंचार अधिकारी राजमणि गुप्ता ने कहा हमने पहले ही वेकल्पिक दूसरी केबिल के लिए महा प्रबन्धक बस्ती को पत्र लिखा था । व्यवस्था के जल्द बहाली का हर संभव प्रयास किया जायेगा । इस बारे में सड़क निर्माण संस्था के साइड इंचार्ज सुभाष कुमार सिंह ने कहा हम लोग सड़क बनाते समय प्रत्येक चीज बचाने का हर संभव प्रयास करते हैं । पर कुछ न कुछ नुकसान तो हो ही जाता है ।