डा. कलाम भारतीयता के सच्चे प्रतिनिधि थे, उनके योगदान को नहीं भूल पायेगा देश- डा. चन्द्रेश 

October 16, 2019 4:30 PM0 commentsViews: 127
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा प्रत्यासी डा. चन्द्रेश उपाध्याय ने पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजेे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए अपने कैम्प कार्यालय पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनहोंने डा. कलाम के विचारों को अपनाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि भारत के अंतरिक्ष सहित रक्षा और परमाणु क्षेत्र में सक्षम बनाने में भी डा. कलाम के योगदान को देश कभी नही भूलेगा। उनके राष्ट्रपति काल में जिस प्रकार उन्होंने जनसंवाद स्थापित किया वह प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।

सर्वधर्म समभाव के प्रतीक रूप में देश के समक्ष और बच्चों और युवाओं के प्रेरणास्रोत थे। देश उन्हें सदैव याद रखेगा। कार्यक्रम में अनुराग तिवारी, डा. अभय शुक्ल, दिलशाद, रविशंकर तिवारी, ऋषभ श्रीवास्तव, सर्वेस यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply