सोनेलाल पटेल की 10वीं पुण्यतिथि, अनुप्रिया को यूपी का सीएम बनाने का लिया संकल्प

October 17, 2019 4:55 PM0 commentsViews: 297
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। अपना दल यस के जिला इकाई द्वारा पार्टी के संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल की 10वीं पुण्यतिथि महिला मंच की  जिला अध्यक्ष अंजली चौधरी के कार्यालय सूपा राजा में जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल की अध्यक्षता में मनाई गई। इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने सोनेलाल पटेल के आदर्शों पर चलकर अपना दल यस की राश्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को युुपी का मुख्यमंत्री बनाने का दृढ़ संकल्प लिया।

इस दौरान जनपद के सभी पदाधिकारी एवं दूर-दराज से आए लोगों ने अपना दल यस के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल के चित्र पर फूल माला अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों ने कहा कि हम यही दृढ़ संकल्प को लेकर तन मन धन से पूरी कर्तव्य  निष्ठा से क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे।

हम लोगों का काम गरीब किसानों दलितों पिछड़ों एवं सभी असहायो की मदद करना है जिससे हम अपना दल यस को और मजबूत बना सके तथा आने वाले समय में बहन माननीय अनुप्रिया पटेल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देख सकें और डा. सोनलाल पटेल के सपनों को साकार कर सकें।

इस अवसर पर शेषमणि प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी, डॉ अनूप यादव आईटी सेल, जिला अध्यक्ष शिवचंद्र भारती, सूर्यप्रकाश, लव-कुश, राम लुटावन, गौतम, उषा चौधरी, रामदास मौर्या, सतीश चौधरी, रामकुमार वर्मा, राजू चौधरी, कन्हैया लाल यादव, यार मोहम्मद, दिलीप चौधरी, जगदीश निषाद, लाल जी चौधरी, झिनकानी देवी, दिनेश चौधरी आदि तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply