जनता की परेशानियों की नहीं हो रही कहीं भी सुनवाई- डॉ० चन्द्रेश

October 24, 2019 12:28 PM0 commentsViews: 374
Share news

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जनता की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।, जबकि सरकारी सतर पर उसके निराकरण के प्रयास के प्रति उदासीनता बरती जा रही है। इस लिए हम आपके बीच आए हैं। आपसे सारी समसओं की जानकारा लेकर उसके निराकरण का प्रयास करेंगे।

उक्त बातें पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ० चन्द्रेश उपाध्याय ने जय सिद्धार्थनगर अभियान के तहत आयोजित “जनता की बात” कार्यक्रम में जन समस्याओँ की सुनवाई के दौरान लोटन ब्लॉक के चनराइयाँ गाँव में कहीं।

कार्यक्रम की रूपरेखा आपसी संवाद की रही जिसमें लोटन ब्लॉक के कोने कोने से आये लोगों ने अपनी बातें सीधे सीधे बिना किसी भी मध्यथ के सीधे डॉ० चन्द्रेश से कहीं।बात करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने बताया कि लोटन ब्लॉक निवासियों ने जो मुख्य समस्याएं बताई हैं ।उनमें उनमे छुट्टा पशुओं के उनकी सैकड़ों बीघे फसल को नष्ट कर देना,सिंचाई की कोई भी व्यवस्था न होना ऊपर सूखाग्रस्त स्थित होने पर भी कोई सहायता न मिलना और खराब सड़कों की वजह से बाधित आवागमन और आये दिन होने वाली दुर्घटनाएं हैं।उनकी सबसे बड़ी चिंता है कि किसी भी जिम्मेदार ने न ही अब तक उनकी आवाज को सुना है और न ही कोई भी उनकी समस्याओं को उचित स्थान तक पहुंच कर समाधान खोजने का प्रयास करता है।सत्ताधारी दल के प्रति उनमें बहुत रोष और असन्तोष है।

डॉ० चन्द्रेश ने आगे कहा कि हमने पहले भी जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए राज्य सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा है और एक बार फिर से लिखेंगे।साथ ही सड़क और सिंचाई संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से बात कर निदान का प्रयास करने के साथ जनता की मूलभूत समस्याओं को सुन उसे जिम्मेदारों के सामने उठाते रहेंगे।सिद्धार्थनगर के समग्र विकास और सभी को न्याय मिल सके यही हमारा स्वप्न है।कार्यक्रम का संचालन बृज भूषण वर्मा ने किया और बृजेश कुमार जायसवाल,मनोज चौरसिया,राजू,राजाराम,शिवपूजन गुप्ता,जवाहिर प्रसाद,दिवाकर तिवारी,मुंशी गौतम,किशोरी लाल,अदालती देवी,अवधेष मिश्रा, प्रवेश शुक्ला,असलम खान,आफताब आलम,अनूप त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में लोटन ब्लॉक् के विभिन्न गांवों के लोग उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply