सौ मी. दौड में खुशी प्रथम, संजना द्वितीय व प्रियंका यादव रहीं तीसरे स्थान पर

November 6, 2019 11:59 AM0 commentsViews: 300
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। स्पोर्ट स्टेडियम सिद्धार्थनगर में डिस्ट्रिक एथलेटिक्स एसोसिएशन  के बैनर तले नेशलन इण्टर डिस्ट्रिक चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन किया गया। चैम्पियनशिप का उद्घाटन एसएसबी कमाण्डेन्ट अमित सिंह एवं मुख्य अग्निशमन अनिल सिंह एडवोकेट शेषमणि के हाथों, जिला क्रीधिकारी सर्वदेव सिह यादव की  उपस्थिति में अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया गया। उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि एसएसबी कमाण्डेन्ट अमित सिंह ने 400 मीटर दौड बालक/बालिका वर्ग को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता की प्रमुख रेख सौ मी. दौड में खुशी प्रथम, संजना द्वितीय व प्रियंका यादव रहीं तीसरे स्थान पर रहीं

खेलों में बालिका/बालक वर्ग में 100 मी0, 200 मीटर 400 मीटर, 600 मीटर, 1000 मीटर, उची कूद, लम्बी कूद, हाई जम्प, चक्रक्षेपण का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 खिलाडियों ने प्रतिभाग में किया। जिसमें बालक वर्ग 100 मीटर में प्रियाशु प्रथम, आकाश द्वितीय, मन्दीप तृतीय, 600 दौड में रामानय, प्रथम, दुर्गेश द्वितीय विशाल तृतीय, लम्बी कूद में विशाल आकाश प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, गनेश तृतीय बालिका वर्ग 100 मीटर में खुशी प्रथम, संजना द्वितीय, प्रियंका तृतीय, गोला क्षेपण में नाहिद प्रथम स्थान रहा।  14 एवं 16  अण्डर के 39-39 खिलाडियों बालक/बालिका वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृृतीय स्थाप पाने वाले खिलाडियों का चयन 17वी नेशनल डिस्टिक चैम्पियनशिप  2019 जो 23 नवम्बर से 25 नवम्बर तक तिरूपति आन्ध्रप्रदेश में होना हेै।

प्रतिभाग करने के लिए चयन किया गया। प्रतियोगिता के समापन में पुरस्कार वितरण हेतु मुख्य अतिथि के रूप मंे जिलाधिकारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी रहे। डीएम व एसपी द्वारा विजयी खिलाडियों को सम्मानित किया गया। तथा एसोसिएशन  के अध्यक्ष डा0 अरूण प्रजापति द्वारा अंगवस्त एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अब्दुल मन्नान, देवेन्द्र पांडेय, जीशान खलील, बृजपाल, दयाशंकर, विनोद, राजकुमार, सोनू गुप्ता, सत्य प्रकाश आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply