शोहरतगढ़ में धूमधाम से मनाया गया नबी डे, जुलूस निकला औरा दुआए खैर मांगी गई

November 10, 2019 3:09 PM0 commentsViews: 447
Share news

निजाम अंसारी

सिद्धार्थ नगर जिले के प्रत्येक खित्ते में पैगम्बर मोहम्मद (सल.) की यौमे विलाजत (जन्मदिन) का जश्न धूम–धाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर पैगम्बर के अनुयायियो का जुलूस निकला और तकरीरें हुई। जन्मदिन के विशेष मौक पर जिला मुख्यालय समेत कस्बा शोहरतगढ़ में मनाया गया। इस मौके पर जुलूस ने नगर का भ्रमण किया  दुआएं मांगी गयीं।

आज पैगम्बर हजरत मोहम्मद स.अ. का जन्म दिन का जुलूस शोहरतगढ़ क़स्बा स्थित जामा मस्जिद चौराहे से सुबह नौ बजे निकाला गया। हरे रंग के चांद सितारा वाले झंडों के बीच लहरात जुलूस को बेहद आकर्षित कर रहा था। इस्लामिक जुलूस में नबी डे को खास बना दिया। बड़े वाहनो पर लहराते झंडो वाला विशाल जुलूस ने नगर का भ्रमण किया।

जुलूस अपने परम्परागत मार्ग जामा मस्जिद चौराहे से होते हुवे रायनी मोहल्ला ,रमजान गली से होता हुवा नीबी दोहनी गाँव से घूम कर मुख्या मार्ग रमजान चौराहा ,पुलिस पिकेट ,मंदिर से होता हुवा रेलवे मालगोदाम से घूम कर धर्मशाला, गोलघर होता हुवा मस्जिद पर लगभग बारह बजे समाप्त हुवा | इस दौरान प्रत्येक चौराहे पर जामा मस्जिद के इमाम जनाब आरिफ अब्दुल्लाह जी व कारी रजिउल्लाह ने लोगों को धार्मिक उपदेश देते रहे।जुलूस का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा घोडा चलाना व नबी के रौज़े के साथ  मदरसा अरबिया फैजुल कुरान के बच्चों द्वारा जुलूस के साथ पूरे शहर में अपने नबी का अलम हाथों में लिए नारे लगा रहे थे।

जुलूस का नेतृत्व नेता अल्ताफ हुसैन, कमिटी प्रमुख नवाब खान के साथ सलमान मलिक, एजाज, बिलाल, नाजिम फैजुल कुरआन अब्दुल कलाम, अरमान अंसारी, पूर्वांचल विद्यार्थी दल जिला महामंत्री वकार खान, सैफ फारुकी, मोहम्मद जीशान, छात्र नेता शहजाद आलम,कफील खान, नौजवान कमेटी के अध्यक्ष सभासद मो. अफसर, वली खान, पप्पू खान, बब्ल्लू शाह, अब्दुल कादीर कुरैशी, मोबीन कुरैशी, गुड्डू नेता आदि उपस्थित रहे।

जुलूस के दौरान सीओ सुनील कुमार सिंह व एसडीएम अनिल कुमार डटे रहे।जबकि थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह सहित पुलिस व पीएससी की एक बटालियन तैनात रही इस मौके पर पुलिस की व्यवस्था चाक चौबन्द रही

Leave a Reply