सपा नेता मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मना, उनके सियासी सफर पर चर्चा

November 23, 2019 11:28 AM0 commentsViews: 136
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय पर समाजवादी छात्र सभा शोहरतगढ़ के समाजवादी नेताओ ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष/सपा संरक्षक  मुलायम सिंह यादवजी का 81 वा जन्मदिवस मनाया गया।  इस अवसर पर. मुलायम सिंह  के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद केक काटा गया तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान सपा छात्रसभा के नेता विष्णु उमर ने कहा है कि नेता जी एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार से होते हुये भी देश रक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री होते हुए भीसदैव समाज के दबे कुचले शोषित व समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने,छात्राओं को इंटर तक शिक्षा मुफ्त करने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, किसानों को सिंचाई मुफ़्त जैसे अविस्मरणीय कार्य माननीय नेता जी ने अपने मुख्यमंत्रीत्व का में किया है। आज नेता जी के जन्मदिन पर हम सभी संकल्पित होकर आने 22 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लें |

जन्मदिन कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान.जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, समाजवादी छात्रनेता विष्णु उमर, छात्र संघ उपाध्यक्ष राहुल यादव, छात्र नेता शहज़ाद अंसारी, कुबेर यादव, राहुल शर्मा, रवि चौधरी, गुड्डू सिंह, उमेश यादव, अजमेरी हुसैन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply