1 लाख 28 हजार की नेपाली मटर बरामद, पिकअप समेत चालक पकड़ा गया

December 11, 2019 12:30 PM0 commentsViews: 659
Share news

 

 निजाम अंसारी

 

शोहरतगढ़.  सिद्धार्थनगर। एसएसबी की 43वीं वाहिनी के चरिगवां बीओपी के जवानों ने शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के मोहनकोला गांव के पास नेपाल से भारत ले जाये जा रहे 1750 किग्रा. खड़ा मटर व दो क्विंटल मटर की दाल को पिकअप के साथ बरामद किया है। पिकअप के साथ पकड़े गये चालक का नाम बदरे आलम पुत्र समसुल्लाह निवासी है। वह ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के कठेला पुलिस चौकी  तहत कठेला गर्वी के मोहम्मदनगर का है ।पकड़े गये मटर व दाल की कीमत 1,38,100 रुपये आंका गया है।

बताया जाता है कि यह बरामदगी और गिरफ्तारी मंगलवार को हुई है। जब्ती का सामान और गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है। एसएसबी के द्वारा किये गये इस सफल कार्य में 43वीं वाहिनी के चरिगवां बीओपी के प्रभारी उपनिरीक्षक पिन्टू, मुख्य आरक्षी निकुंजा कुमार सिंह, अमित सिंह, रवि कुमार व शोहरतगढ़  पुलिस के दिनेश कुमार यादव, रामनाथ आदि शामिल रहे।

 

 

 

Leave a Reply