इंडो नेपाल क्रिकेट के उ्घाटन मैच में मेगा ट्रेंड लखनऊ ने डांग नेपाल को हराया

December 25, 2019 12:31 PM0 commentsViews: 611
Share news

— मुख्य अतिथि डा. सरफराज व डा. शदाब अंसारी ने फीता काट कर किया टूर्नामेंट का शुभारम्भ

निज़ाम अंसारी 

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ़ के बहुचर्चित वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में लगातार कई वर्षों से इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर तले हो रहे मैच का मंगलवार को पहला मैच खेला गया। उद्घाटन मेगा ट्रेंड क्लब लखनऊ व डांग क्लब नेपाल की टीमों के बीच खेला गया। जिसे मेगा ट्रेंड ने २० रनों से जीता। मैच के मुख्य अतिथि तथा पूर्व खिलाड़ी व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शादाब अंसारी व डॉ सरफराज अंसारी रहे।

मैच की की पहली पारी में लखनऊ की मेगा ट्रेंड और नेपाल की टीम डांग के बीच खेला गया ।  टॉस नेपाल की टीम डांग ने जीता और  मेगा ट्रेंड को बैटिंग का अवसर दिया।, पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बना कर सिमट गई। वहीं प्रतिद्वंदी टीम डांग नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 105 रन ही बना सकी। इस तरह लखनऊ की टीम ने 20 रनों से मैच जीत लिया। विजेता टीम के आनंद प्रकाश ने 36 , शिवम यादव ने 16 और शैलेश यादव ने 18 रनों के सहयोग से टीम को जीत दिलाई। आज के मैन ऑफ द मैच लखनऊ के रहमान को मिला और मोस्ट वैलुएबल खिलाड़ी का खिताब शोएब को दिया गया।

इस दौरान संरक्षक कुंवर धनुर्धर प्रताप सिंह सहित उमेश प्रताप सिंह, फतेह बहादुर सिंह, रवि अग्रवाल, साझिल चौधरी, विवेक मणि त्रिपाठी, विपिन मणि त्रिपाठी, मोनू अंसारी, सुनील गुप्ता, त्रिपाठी बजाज मोटरसाइकिल के ओनर अम्बिका त्रिपाठी सुनील अग्रवाल, अंपायरिंग की भूमिका विवेक त्रिपाठी एवं शिवंम मौर्य ने निभाई । स्कोर अमन खान , विशाल मौर्य , चंदन, शहज़ाद, हर्षित मौर्य के साथ हजारों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे। इस बार हो रहे मैच का मुख्य आकर्षण त्रिपाठी मोटर्स द्धारा प्रायोजित  मैन ऑफ द सीरीज में दिए जाने वाले बजाज मोटरसाइकिल को लेकर खासी चर्चा रही।

इससे पूर्व मैच शुभारम्भ मुख्य अतिथि और अपने समय के मंझे हुए खिलाड़ी डॉ शादाब अंसारी और डॉ सरफराज अंसारी  ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत मैदान पर उपस्थित हजारो दर्शकों की भीड़ ने तालियां बजाकर अभिवादन किया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर मेमोरेंडम दिया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि

Leave a Reply