मतदान प्रशिक्षण में गैरहाजिर 135 कर्मियों का वेतन रोका गया।
नजीर मलिक
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण के दौरान गैरहाजिर पाये गये सव सौ से अधिक कर्मियों का वेतन डीएम ने अगले हुक्म तक रोक दिया है।
खबर है कि शनिवार को चुनाव प्रशिक्षण के दौरान 135 कर्मचारी मौके पर नदारद थे। डीएम डा. सुरेंन्द्र कुमार ने सबके वेतन रोकने का आदेश दे दिया।
बाद में कर्मचारी नेताओं के अनुरोध पर उन्होंने कहा यदि कर्मचारी अगले प्रशिक्षण में भाग लेते हैं, तो इनके विरूद्ध कर्रवाई रोक दी जायेगी। लेकिन नये प्रशिक्षण में गैरहाजिर मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को फिर से प्रशिक्षण होगा और इसमें गैरहाजिर लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जरूरत पड़ी तो आपराघिक मुकदमे भी दर्ज होंगे।
बताते चलें कि इस चुनाव में आचार संहिता उल्लंधन से लेकर तमाम सरकारी फरमानों की धज्जियां उड़ रही हैं, लेकिन किसी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
याद रहे कि इस बार के चुनाव म्रे आचार संहिता की धज्जियां खूब उड़ीं। कर्मचारी भी चुनाव डयूटी प्रशिक्षण से मनमाने तौर पर गायब रहे।