जिले के डा. रोहित ने तमिलनाडु पीजीआई के रिफ्रेशर कोर्स में हुए सम्मानित

January 23, 2020 1:07 PM0 commentsViews: 600
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। डा. रोहित नंदन मद्धेशिया पुत्र  वीरेंद्र कुमार मद्धेशिया सेल टैक्स एडवोकेट को भारत के प्रतिष्ठित प्रसिद्ध मेडिकल चिकित्सा संस्थान क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लौर तमिलनाडु में एमडी रेडियोलॉजी कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ाई व प्रशिक्षण में अच्छे प्रदर्शन के लिए पोस्टग्रेजुएट रिफ्रेशर कोर्स के दौरान सम्मानित किया गया है। क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज सीएमसी वेल्लौर भारतवर्ष के मेडिकल रैंकिंग में 30वें स्थान पर है। रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट का स्थापना डॉक्टर द्वारा 1936 में की गई थी। वैसे सीएमसी की स्थापना 19 में हो गई थी।

भारत में प्रथम बार ओपन हार्ट सर्जरी 1961 में किडनी ट्रांसप्लांट में बोन मैरो ट्रांसप्लांट 1986 में सीएमसी वेल्लोर में किया गया। भारत में प्रथम बार नर्सिंग स्कूल  1946 में शुरू करने का गौरव प्राप्त है। विश्व में क्रिश्चियन मिशनरी द्वारा संचालित हॉस्पिटल भी होने की उपलब्धि इसी मेडिकल कॉलेज के नाम दर्ज है। रोहित  पीजीआई चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग के वार्षिक अधिवेशन 2019 में मैग्नेटिक रिजोनेंस इमेजिंग एनटीपीसी इंजन उत्तम के लिए गत वर्ष दो सम्मान मिल चुका है।

रोहित मद्धेशिया ने हाई स्कूल जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर स्कूल से तथा इंटरमीडिएट रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर से पास किया था। एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज बेंगलुरु से पास किया है। राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से कर रहे है। इस अवसर पर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन अखंड प्रताप सिंह, राजेश शर्मा चार्टर्ड अकाउंटेंट, उमेश सिंह तथा  आरके सिंह आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply