डीएम ने किया जिला पंचायत राज अधिकारी व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का निरीक्षण

February 10, 2020 2:35 PM0 commentsViews: 562
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर।जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यलय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा द्वारा सर्वप्रथम डिसपैच रजिस्टर को देखा गया। इसके बाद आईजीआरएस रजिस्टर, जन सूचना रजिस्टर, जीपीएफ पत्रावली, सेवा पुस्तिका आदि को देखा गय। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि जन सूचना एवं आईजीआरएस का समय से निस्तारण कराये।

इसके पश्चात स्थापना अनुभाग के अन्तर्गत गार्ड फाइल, शिकायत पत्रावली, विभागीय कार्यवाही पत्रावली आदि को देखा गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा अपूर्ण पत्रावलियों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात ग्रामीण अभियंत्रण सेवा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पत्रावली को देखा गया तथा सभी पत्रावलियों को व्यवस्थित रखने तथा कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक रखने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त संबधित विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply