नेहरू युवा केन्द्र का विकास सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित

February 26, 2020 11:52 AM0 commentsViews: 277
Share news

 

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को  विकास खंण्ड खुनियांव के ग्राम करौदा खास स्थित काशीनाथ महाविद्यालय में युवा क्लब  विकास सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश मौर्य ग्राम रोजगार वेलफेयर एशोसिएशन)विशिष्ठ अतिथि प्रमोद श्रीवास्तव(युवा समाजसेवी)और काशीनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक सचिन अग्रहरि व अताउल्लाह (समाज सेवी) मौजूद रहे।

कार्यक्रम समाज सेवी प्रमोद श्रीवास्तव ने युवाओ पर चर्चा की और युवाओ को आगे बढने के लिये प्रोत्साहित किया।मुख्य अतिथि अखिलेश मौर्य ने भी युवाओ को आगे बढने के लिए  प्रोत्साहित किया।इस मौके पर नव दल युवा मंण्डल, बाल मित्र मंण्डल, और युवा मित्र मंण्डल के  अध्यक्ष और सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वंयसेवक आशीष श्रीवास्तव और राष्ट्रिय स्वंसेवक मनीष श्रीवास्तव के किया।

 

 

Leave a Reply