कच्ची शराब के विरूद्ध छापामारी अभियान, भारी मात्रा में दारू व लहन बरामद

March 8, 2020 1:31 PM0 commentsViews: 750
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मिश्रौलिया थाना अंतर्गत कई गांव में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध दबिश दिया तथा सैकड़ों लीटर अवैध शराब व लहन बरामद किया जिसे तत्काल नष्ट कर दिया।

मुखबिर की सूचना पर ओदनवा ताल में शंभू नाथ के घर व रहन-सहन के आसपास खोजबीन की जिसमें टीम को लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब व कच्ची शराब को पैकेजिंग करने के लिए भारी मात्रा में पॉलिथीन बरामद हुआ इसके बाद टीम ने ओदनवा ताल में नदी के किनारे अवैध शराब के लिए खोजबीन किया जिसमें टीम को रेत के भीतर छिपाकर रखे गए सैकड़ों डिब्बे मे करीब 15 कुंटल महुआ लहन बरामद हुआ जिसको टीम ने मौके पर नष्ट किया।

टीम मे मिश्रौलिया थाना प्रभारी मनोज कुमार त्रिपाठी आबकारी  निरीक्षक इटवा राजेश कुमार आर्य आबकारी निरीक्षक बांसी धर्मेंद्र कनौजिया  प्रभारी चेतिया चौकी हरेंद्र राय के साथ पुलिस व आबकारी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।जनपद में अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध आबकारी व पुलिस का संयुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

 

 

 

 

Leave a Reply