नेपाल में फंसे बलरामपुर के 36 श्रद्धालुओं की मदद को आगे आया मदरसा बोर्ड, आगे भी मदद का एलान

April 16, 2020 2:10 PM0 commentsViews: 541
Share news

सग़ीर ए ख़ाकसार

बढनी, सिद्धार्थ नगर।कोरोना महामारी से नेपाल और भारत दोनों देशों में लॉक डाउन है।बलरामपुर ज़िले के करीब 36 धार्मिक पर्यटक नेपाल के कृष्णनगर में लॉक डाउन की वजह से फंसे हुए हैं। इन श्रदालुओं के बारे में जानकारी होने पर नेपाल मदरसा बोर्ड और हेरा शैक्षिक तथा मानवीय सेवा समाज के अहम ज़िम्मेदार अपनी  टीम के साथ पूरी शिद्दत से मदद में जुट गए हैं।श्रदालुओं में महिलाएं, बच्चे और बच्चियां भी हैं। मंगलवार को इन श्रदालुओं को राहत सामग्री भी वितरित की गयी।

नेपाल मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ अब्दुल गनी अलक़ूफ़ी ने बताया कि ये सभी श्रद्धालु यूपी के बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं। नेपाल के धार्मिक आस्थागत महत्व के स्थल त्रिवेणी धाम से वापस लौट रहे थे कि इसी बीच नेपाल और भारत दोनों देशों में लॉक डाउन हो गया और दोनों देशों की सीमाएं सील हो गईं। ये श्रदालु यहीं फंस गए।सभी को मदरसा बोर्ड की तरफ से राहत सामग्री चावल 70 किलो ग्राम, दाल 25 किग्रा, आटा 25 किग्रा, आलू 25 किग्रा व अन्य खाना बनाने के ज़रूरी समान उपलब्ध करवा दिया गया है।

डॉ अलक़ूफ़ी ने कहा कि यह सभी इंसानों के लिए मुश्किल वक़्त है हम सबको जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करनी होगी। मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना मशहूद नेपाली ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।ह म सब इन श्रदालुओं के साथ हैं इन्हें कोई दिक्कत नही होगी।अभी राहत सामग्री उपलब्ध करवा दी गयी है। हम लोग संपर्क में बने हुए है आगे भी ज़रूरी सुविधाएं और समान मुहैया कराया जाएगा।

धार्मिक पर्यटक शंकर पंडा, बृंदवान, लालू पंडा, झगरू पंडा, दुर्गा, और करन आदि ने बताया कि हम सभी बलरामपुर के रहने वाले हैं। श्रदालुओं ने मदरसा बोर्ड के कारकुनों की दिल से प्रशंसा की। राहत सामग्री वितरण में शेख जैस मक्की और वार्ड नंबर एक के अध्यक्ष टुगनाथ चौधरी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

 

Leave a Reply