मुम्बई से सिद्धार्थनगर आरहे प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम पलटी, 26 यात्री घायल

May 15, 2020 1:40 PM0 commentsViews: 3854
Share news

 

राकेश शर्मा

अयोध्या: लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में मजदूर घर जाने के लिए मजबूर है। सरकार ने मजदूरों के लिए कुछ ट्रेन भी चलाई है। परंतु सभी मजदूरों तक सुविधाएँ नहीं पहुंच पर रही है, ऐसे में मजदूर अन्य निजी संसाधनों का प्रयोग कर घर पहुंचने का प्रयास कर रहे है। ऐसा ही मामला अयोध्या जनपद से सामने आया है जहां पर मुंबई से डीसीएम सिद्धार्थनगर प्रवासी मज़दूरों को लेकर जा रही थी। इसी बीच रास्ते में डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में 26 मजदूर घायल हो गए। मौके पर घायलों की चीख पुकार सुन कर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बता दें कि पटरंगा थाना क्षेत्र के मटौली गांव के पास एनएच 28 पर मजदूरों से भरी डीसीएम सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। पुलिस ने बताया कि जिन्हें कम चोटे आई थी। उन मजदूरों को रोडवेज बस से सिद्धार्थनगर भेज दिया गया। शेष सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। ठीक होने के बाद इन्हें भी सिद्धार्थनगर भेज दिया जाएगा।

 

 

 

 

 

Leave a Reply