नामित सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई

May 22, 2020 1:25 PM0 commentsViews: 296
Share news

ओजैर खान

सिद्धार्थनगर । शासन द्वारा नगर पंचायत बढनी में नामित सदस्यों  त्रियुगी अग्रहरि, कृष्ण मोहन गुप्ता व श्रीमती सुमन पाठक आदि  को शोहरतगढ़ के उपजिलाधिकारी ने बुधवार को पद  एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी और उनसे पिकास में सहयोग देने की उम्मीद भी की।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे सभासद निज़ाम अहमद ने कहा नामित सदस्य निर्वाचित सदस्यों की  तरह सहयोग देते रहेंगे तो विकास का पहिया और तीव्र गति से चलेगा। उक्त कार्यक्रम को चेयरमैन निसार अहमद, अधिशासी अधिकारी राजन गुप्ता, एवं भाजपा नेता लालबाबा पत्रकार विजय श्रीवास्तव आदि ने संबोधित कर नामित सदस्यों को शुभकामनाएं दी ।

उक्त अवसर पर नगर पंचायत के योगेन्द्र तिवारी, सभासद संजय जयसवाल ,सुनील अग्रहरी , सिद्धार्थ शंकर पाठक जिला कार्य समिति सदस्य राजेश पाठक, विवेक गुप्ता, राजकुमार अग्रहरि, सभासद मो आलम, श्याम देव यादव, मो अकबर, सरदार हरभजन सिंह , सुनील अग्रहरी ,सिद्धार्थ पाठक ,राजेश पाठक ,दिलीप मद्धेशिया ,कन्हैय्या मित्तल ,कृष्ण मोहन जायसवाल , ध्रुप चतुर्वेदी, के अलावा, अन्य संभ्रांतजन

नामित सभासदों को नरेंद मणि त्रिपाठी, मयंक शुक्ला, अनिल जायसवाल, प्रभात तिवारी, संतोष अग्रहरि, गौरी शुक्ला, विनोद गुप्ता, सभासद निज़ाम अहमद आदि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी से विकस कार्य की अपेक्षा की है।

Leave a Reply