दुर्गा पूजा व मोहर्रम को लेकर प्रशासन सर्तक
एम सोनू फारूक
दुर्गा पूजा एवं मोहर्रम का त्यौहार इस साल लगभग साथ-साथ पड़ रहे हैं। पर्व पर अमन चैन कायम रखना प्रशासन के लिए चुनौती है। जिसे लेकर वह पूरी तरह से चौकस हो गया है।
जिलाधिकारी डा.सुरेन्द्र कुमार ने बयान जारी कर अमन चैन कायम रखने के संबंध में कई निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि जुलूसों का मार्ग नहीं बदला जायेगा तथा नई परम्परा कायम करने की अनुमति भी नहीं दी जायेगी।
इसके अलावा संवेदनशील स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों व असमाजिक तत्वों पर सर्तक निगाह रखी जायेगी। डीएम ने बिजली विभाग से पर्व को देखते हुए विद्युत व्यवस्था में सुधार का निर्देश भी जारी किया है।
उन्होंने सीएमओ से सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक-एक चिकित्सकीय टीम गठित करने का निर्देश दिया है। जिससे कि किसी भी आकस्मिक स्थिति पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सके। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सभी अधिशासी अधिकारियों को दुर्गा मूर्ति पंडालों एवं कर्बला के आस-पास साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है।