सोशल डिस्टेंसिंग, सजगता व जागरूकता ही कोरोना से बचाव का एकमात्र तरीका- गुड्डू खान
शिव श्रीवास्तव
महाराजगंज।प्लान इण्डिया एवं ग्राम नियोजन केंद्र नौतनवा शाखा द्वारा न्यू प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र नौतनवा को कोरोना वायरस के बचाव हेतु दिए गए हाथ धोने की स्वचालित संयन्त्र की सौगात दी गई, जिसका उद्दघाटन मुख्य अतिथि एवं नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
संयत्र का फीता काट कर उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज जिस तेजी के साथ कोरोना वायरस अपना पां व पसार रहा है उससे बचाव का एक मात्र तरीका स्वयं की समझदारी, सोशल डिस्टेंसिंग, सजगता व जागरूकता है। इसको अपनाकर हम खुद को व दूसरों को इस जानलेवा वायरस से बचाने में कामयाब हो पाएंगे। विशिष्ट अतिथि नायला खान ने कहा कि ऐसे कार्यो से नागरिकों के अन्दर जागरूकता की भावना पैदा की जाती है ताकि जागरूक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्तियों को जागरूक कर सके।
वहीं संस्था के डायरेक्टर विभास चटर्जी ने बताया कि इस तरह के स्वचालित संयंत्र लगाने का हमारा मकसद आम लोगो को हाथ धोने के प्रति जागरूक करना है। इसके प्रयोग करने से वायरस कोसो दूर रहता है। इस उद्दघाटन अवसर पर डॉ. एम.पी. सोनकर, फार्माशिष्ट सुरेन्द्र द्विवेदी, राजेश ब्वाएड,संस्था के कर्मी सेराज अहमद, उषा देवी,ध्रुवनारायण, रामअशीष, धीरेन्द्र सागर, प्रमोद पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।