सड़क निर्माण की मांग को लेकर राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज विधानसभा 302 शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह से नौगढ़ स्थित आवास पर दक ज्ञापन दिया, जिसमें शोहरतगढ़ रेलवे क्रासिंग से लेकर सढ़क निर्माण कराये जाने की मांग की गई है। विधायक ने इसका सकारात्मक जवाब दिया है।
संयोजक वकार मोईज खान ने ज्ञापन देते हुए कहा कि शोहरतगढ़ नगर पंचायत के ग्राम गड़ाकुल से सटे रेलवे क्रॉसिंग तक जाने का मार्ग खराब है, विधायक चौधरी अमर सिंह से सड़क मरम्मत की मांग की गई है। इस मार्ग की हालत बेहद खराब है और इस पर चलना दुश्वार है।
ज्ञापन लेते चौधरी अमर सिंह ने आश्वासन दिया,2021 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जब विधायक निधी मिलेगा तो रेलवे क्रॉसिंग शोहरतगढ़ से कब्रिस्तान रोड को पहली प्राथमिकता दी जाएगी।ज्ञापन के दौरान वकार मोईज खान, छात्र नेता शाह मोहम्मद खान,छात्र नेता मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी, फ़हीम सिद्दीकी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।