हियुवा वर्करों ने चीन के राष्ट्राध्यक्ष का पुतला फूंका व चीनी सामानों के बायकाटकी अपील की

June 20, 2020 12:07 PM0 commentsViews: 170
Share news

शिव श्रीवास्तव

महाराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने  शुक्रवार को लेहड़ा बाजार के मामी चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति सी जिनपिंग का पुतला फूंकते हुए चीन विरोधी नारे लगाये। उन्होंने जनता से अपील किया कि वे भारत के शत्रु चीन के सामानें का बायकाट कर उसे अर्थिक रूप में कमजोर करें।

पुतला जलाने के गाद कस्बे में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक संयोजक सत्येन्द्र गोंड व गुडडू चौधरी ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के जवानों को छेड़ने की गलती चीन ना करें, नहीं तो भारत के जवान चीन का नामो निशान मिटा देंगे। 

हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लाक संगठन मंत्री ने कहा कि हम युवा अगर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर दें तो चीन बिना युद्ध के ही परास्त हो जाएगा। इस मौके पर रामप्रवेश चौधरी, बैजनाथ भारती,राम कृष्ण, विजय चौधरी, अरविंद यादव, दिलीप चौधरी, संदीप चौधरी, विनोद यादव, धर्मराज आदि रहे।

Leave a Reply